Mar 6, 2025

करनैलगंज: सपा नेता की पत्नी का सड़क हादसे में निधन,घर लगा तांता



करनैलगंज/गोण्डा - समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नजीर इंडियन की पत्नी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया,जिसकी खबर मिलते ही उनके कस्बा स्थित आवास पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नजीर इंडियन का बेटा बुधवार को अपनी मां और पत्नी को लेकर लखनऊ से वापस लौट रहा था,तभी रामनगर (रानी बाजार) के पास रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दिया जिससे, नजीर इंडियन की पत्नी बदरुन्निसा उम्र करीब 80 वर्ष की मौत हो गई जबकि उनका बेटा युनुस और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु लखनऊ ले जाया गया। जिनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। सपा नेता की पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से उनके आवास पर लोगों का तांता लग गया।

No comments: