...पुलिस नाकं के नीचे तहसील परिसर से भी बाइक गायब
![]() |
पीड़ित को पेशी पड़ गई भारी, फिर भी पुलिस को सुराग नही !
कैसरगंज बहराइच।तहसील परिसर कैसरगंज में पेशी पर आए हुए फरियादी राजकिशोर तिवारी उर्फ ठेकेदार ग्राम भूपानी टेपरा हुजूरपुरनिवासी व्यक्ति अपने काम से तहसील आया था सुपर स्प्लेंडर गाड़ी संख्या यूपी 40 एल 4501 तहसील परिसर में खड़ी करके एसडीएम कोर्ट पर पेशी के लिए गया जब वह वापस आया तो गाड़ी उसकी वहां से गायब थीपीड़ित ने कोतवाली कैसरगंज में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक पुलिस मोटरसाइकिल ढूंढने में नाकाम रही यह एक ही मामला नहीं इस तरीके से एक महीने में कई मामले पेश आ चुके हैं लेकिन कैसरगंज पुलिस सफलता पाने में नाकाम दिख रही है ऐसी स्थिति में तहसील कैसरगंज होने पर कई हजारों आदमी रोज कचेहरी कैसरगंज आते हैं तो अपने वाहन को कचहरी में ही खड़ा करते हैं लेकिन कचहरी और कोतवाली की दूरी महज़ 100 मी भी नहीं है पुलिस की नोक पर 100 मीटर की दूरी पर आम आदमी की गाड़ी सुरक्षित नहीं ऐसी स्थिति में लोगों में भय पैदा है।
No comments:
Post a Comment