Mar 3, 2025

गणेश वन्दना, शिव तांडव, हनुमान चालीसा, शक्ति डांस, मसाने की होली व भजन से होगा बहराइच महोत्सव का शुभारम्भ

 गणेश वन्दना, शिव तांडव, हनुमान चालीसा, शक्ति डांस, मसाने की होली व भजन से होगा बहराइच महोत्सव का शुभारम्भ

दूसरेे दिन बृज की होली, निज़ामी ब्रदर्स की कव्वाली व कवि सम्मेलन होगा मुख्य आकर्षण

राजस्थानी कालबेलिया डांस, बॉलीवुड नाईट, हरियाणवी गायन व आतिशबाज़ी से होगा समापन  

स्थानीय कलाकारों, दिव्यांगजनों व छात्र-छात्राओं को प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर

लकी ड्रा के माध्यम से दर्शकों को मिलेंगे आकर्षक उपहार 

बहराइच । गेंद घर मैदान में 08 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का 08 मार्च 2025 को अपरान्ह 04ः00 बजे रंगारंग शुभारम्भ होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह 04ः00 बजे से 05ः00 बजे के बीच मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगण द्वारा शासकीय विभागों की प्र्रदर्शनी का दृश्यावलोकन एवं मेले का भ्रमण, दीप प्रज्ज्वलन तथा गोल्डन गर्ल्स द्वारा गणेश वन्दना तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी का उदबोधन होगा। इसके पश्चात अपरान्ह 05ः00 बजे से 06ः00 बजे तक शिव तांडव तत्पश्चात 02 जनप्रतिनिधियों का .02-02 मिनट का सम्बोधन, गोल्डन गर्ल्स द्वारा हनुमान चालीसा तत्पश्चात 02 जनप्रतिनिधियों का .02-02 मिनट का सम्बोधन होगा। इसी प्रकार सांय 06ः00 बजे से 06ः30 बजे तक गोल्डन गर्ल्स द्वारा शक्ति डांस व 02 जनप्रतिनिधियों का .02-02 मिनट का सम्बोधन, सांय 06ः30 बजे से 07ः30 बजे तक मसाने की होली तथा सांय 07ः30 बजे से तृप्ति शाक्या द्वारा भजन की प्रस्तुति की जायेगी। इसी प्रकार बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन 09 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित नाट्य प्रस्तुति, मध्यान्ह 12.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक विभिन्न विभागों के माध्यम से चयनित जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तियों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी प्रकार अपरान्ह 03.00 बजे से अपरान्ह 04.00 बजे तक सांस्कृतिक परिधान शो, अपरान्ह 04ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक पं. प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा सांस्कृतिक संध्या, अपरान्ह 05ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक गीतांजलि शर्मा एवं पार्टी द्वारा बृज की होली, सांय 06ः00 बजे से सांय 07ः00 बजे तक निज़ामी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली, सांय 07ः00 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक कुलदीप चौहान च अभिषेक राजपूत के नेतृत्व में इंडियन आइडल बैण्ड की प्रस्तुति तथा रात्रि 08ः00 बजे आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवियों हरि ओम पवार, नीलोत्पल मृणाल, शरीफ भारती, कुशल कौशलेन्द्र, मनजीत सिंह, मुमताज नसीम व पद्मिनी शर्मा इत्यादि द्वारा काव्य रचनाओं का पाठ किया जायेगा। बहराइच महोत्सव के अन्तिम दिन 10 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक विहान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा योगा नृत्य शैली/सांस्कृतिक कार्यक्रम, मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक बेसिक शिक्षा एवं प्रोबेशन विभाग के तत्वावधान में नाट्य प्रस्तुति होगी तत्पश्चात अपरान्ह 02ः00 बजे से 02ः30 बजे तक जनपद के मा. प्रभारी मंत्री द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 02ः30 बजे से 02ः45 बजे तक दिव्यांगजनों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी तत्पश्चात अपरान्ह 02ः45 बजे से 03ः00 बजे से तक मा. प्रभारी मंत्री का उद्बोधन होगा। अपरान्ह 03ः00 बजे 04ः00 बजे तक शिवम के नेतृत्व में सूफी बैण्ड की प्रस्तुति, अपरान्ह 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक अलंकार म्यूजिकल ग्रुप, जयपुर द्वारा राजस्थानी कालबेलिया डांस प्रस्तुत किया जायेगा। अपरान्ह 05ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक रेणुका पवार द्वारा हरियाणवी गायन, सांय 07ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक ममता शर्मा द्वारा बॉलीवुड नाईट की प्रस्तुति के पश्चात रंगारंग आतिशबाज़ी के बीच बहराइच महोत्सव का रंगारंग समापन होगा।बहराइच महोत्सव को अधिक आकर्षक व रूचिकर बनाने तथा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दर्शकों के लिए 02 श्रेणी में कूपन की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रथम श्रेणी के कूपन का मूल्य रू. 500=00 तथा द्वितीय श्रेणी के कूपन का मूल्य रू. 200=00 निर्धारित किया गया है। प्रथम श्रेणी के कूपन विजेताओं को लकी ड्रा में जहां स्कूटी व टैबलेट आदि वस्तुएं उपहार में मिलेंगी वहीं द्वितीय श्रेणी कूपन विजेताओं को इलेक्ट्रानिक प्रेस, मोबाइल फोन व मिक्सीजूसर आदि वस्तुएं प्रदान की जायेंगी। बहराइच महोत्सव के अन्तिम दिन 10 मार्च 2025 को गेंद घर मैदान में दर्शकों की मौजूदगी में लकी ड्रा निकाला जायेगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारी व नगर निकायों, जिला स्तरीय कार्यालयों एवं जिला पर्यटन सूचना अधिकारी के कार्यालय से इच्छुक व्यक्ति निर्धारित मूल्य पर कूपन प्राप्त कर सकेंगे।

                   

No comments: