Mar 14, 2025

नहीं रहे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कन्हैया केराना वाले, कस्बे में शोक

  

करनैलगंज/ गोण्डा - हार्ट अटैक से मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, सुबह पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दीनानाथ यादव की हार्ट अटैक पड़ने से असामयिक निधन की खबर मिलने के बाद कर्नलगंज कस्बे के प्रसिद्ध केराना व्यवसाई कन्हैया पुत्र राधेश्याम केराना वाले का निधन हो गया। कन्हैया के आकस्मिक निधन की नगर में शोक व्याप्त है।हंसमुख स्वभाव के धनी और बहुत व्यवहार कुशल रहे कन्हैया की गणना नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों में थी। बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनका आकस्मिक निधन हो। उनके निधन की खबर से उनके कस्बा स्थित आवास पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कल सुबह कटरा घाट पर होगा।

No comments: