दिनांक 10 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कर्नैलगंज, गोण्डा में स्वास्थ्य विभाग के सक्रिय सहयोग से तथा मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा चलाई जा रही उम्मीद परियोजना के अंतर्गत परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा विषयक शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि वर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आदित्य वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अधीक्षक डा0 अनुज कुमार ने किया साथ ही इस अवसर पर सी0एच0सी अधीक्षक डा0 अनुज कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रबंधन हेतु किये गए प्रयासों एवं उम्मीद परियोजना द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर प्रकाश डाला गया|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि वर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आदित्य वर्मा ने उपस्थित सभी महिलाओं एवं अन्य को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी और आयोजित परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवा की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर प्रजनन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए परिवार नियोजन अपनाने पर जोर दिया |
आयोजित शिविर में काफी उत्साह देखा गया जिसमें लगभग 158 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और नवविवाहित जोड़ों ने सेवाओं के लिए अपना पंजीकरण कराया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान 85 नए लाभार्थियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए नामांकित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और परिवार नियोजन के तरीके अपनाकर अपने समुदाय में एक मिसाल कायम करने के लिए 15 लाभार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने पहले परिवार नियोजन के तरीके अपनाए थे जिनमें 3 IUCD, 3 अंतरा, 3 छाया, 4 महिला नसबंदी और 2 NSV लाभार्थी शामिल थे।
इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रश्मि वर्मा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आदित्य वर्मा ने स्वास्थ्य केंद्र की सेवाप्रदाताओं को परिवार नियोजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के श्री अमरीश कुमार पाण्डेय और सुश्री स्मिता ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय के बीच परिवार नियोजन सेवाओं तक पहुँच बढ़ाना और प्रजनन स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। यह परियोजना क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने और परिवार नियोजन विधियों को अपनाने को बढ़ावा देने में सहायक रही है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता, डॉक्टर्स एवं आसपास के गाँव से आई 235 महिलाओं, किशोरियों एवं पुरुषों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र पाण्डेय (HEO), संजय कुमार (BPM), सुरेंद्र यादव (BCPM), अर्पण पाण्डेय, महेश सिंह, संजय कुमार, अतुल कुमार, अरुणेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे |
No comments:
Post a Comment