Mar 2, 2025

सेवायोजकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किये जायेंगे युवक युवतियॉ

 सेवायोजकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किये जायेंगे युवक युवतियॉ

बहराइचl उत्तर प्रदेश श्रम एवं सेवायोजन विभाग, जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में शार्टहैन्ड, टाइपिंग, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर ज्ञान (कार्यालय प्रबन्ध) हेतु एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में पंजीकृत ऐसे अभ्यर्थी जिनकी शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण है तथा आयु 01 अप्रैल 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य है, प्रशिक्षण हेतु अर्ह होंगे।यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 20 मार्च 2025 तक अपने आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि 24 मार्च को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा 25 मार्च को अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय, के सूचना पट् पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये मो.न. 9161066193 पर अथवा जिला सेवायोजन कार्यालय एवं शिक्षण मार्गदर्शन केन्द्र में आकर सम्पर्क कर सकते है।

No comments: