Mar 17, 2025

मंगलवार को सीएचसी से अयोध्या भेजे जाएंगे नेत्र ऑपरेशन के मरीज

करनैलगंज/ गोण्डा- जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर दिनांक 18 मार्च दिन मंगलवार को एक स्क्रीनिंग निशुल्क नेत्रशिविर का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है ,जिसमें मोतियाबिंद, सबलबाई, नासूर, नजर की जांच तथा आंख की अन्य बीमारियों की जांच व इलाज किया जाएगा। ऑपरेशन योग्य पाए गए मोतियाबिंद मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्र चिकित्सालय के निजी वाहन से उन्हें 18 मार्च दिन मंगलवार को भेजा जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए ए के के गोस्वामी नेत्र परिक्षण अधिकारी ने बताया कि जिन्हें ऑपरेशन कराना हो मंगलवार सुबह 10:00 बजे सीएचसी पर अपना आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं।

No comments: