Mar 19, 2025

महिला पत्रकार व परिजनों पर हमले का मामला,उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार


गोण्डा - देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूरे खेमकरन चंदवत्पुर की रहने वाली महिला पत्रकार रूबी अवस्थी तथा उनके परिजनों को शुक्रवार को शाम को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले में पीड़ित द्वारा उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है। मामले में पीड़ित परिवार द्वारा विपक्षियों पर मारने पीटने और धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ । पीड़ित पक्ष द्वारा परिजनों को जान का खतरा बताते हुए इस मामले में आईजी सहित अन्य उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है।

No comments: