लखनऊ - घोर कलयुग का असर अब दिखना शुरू हो गया है, लखनऊ में बुजुर्ग मां को अस्पताल में छोड़कर उसके दोनों बेटे मौके से फरार हो गए और उनकी वृद्ध मां अस्पताल में डेढ़ महीने तक बेटों का इंतजार करती रही। मिल रही जानकारी के मुताबिक मां की आंख का ऑपरेशन कराने के लिए बेटे उन्हें अस्पताल ले गए थे और ऑपरेशन होने के बाद दोनों बेटे मां को छोड़कर फरार हो गए। डेढ़ माह तक वृद्ध मां बेटों का इंतजार करती रही , आखिर में निराश होकर वृद्ध मां हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के पास पहुंच कर अपनी व्यथा सुनाई तो इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने दोनों बेटों को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और दोनों बेटों के उनके घर भेजा । इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने दोनों बेटों को हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर उन्हें बुजुर्ग महिला के कुशलक्षेम की जानकारी देनी होगी।
Mar 3, 2025
वृद्ध मां को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए दोनों बेटे, डेढ़ माह तक मां करती रही इंतजार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment