करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज बाजार अंतर्गत गाड़ी बाजार निवासी संतोष कुमार गुप्ता उम्र 56 वर्ष का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना पर उनके आवास पर सगे संबंधियों और इष्ट मित्रों की भारी भीड़ जुट गई। हंसमुख और सात्विक स्वभाव के धनी संतोष गुप्ता का देर रात लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। करनैलगंज बाजार के प्रतिष्ठित व्यापारियों में से एक संतोष कुमार गुप्ता जनरेटर वाले के नाम से जाने जाते थे। अपने जीवन में ईमानदारी और परिश्रम की बदौलत उन्होंने व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए कई बसों का संचालन शुरू कराया और कई व्यवसाय जोड़े। उनके निधन की सूचना मिलते ही उनकी आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई। वह अपनी सरल स्वभाव के चलते लोगों के बीच एक अलग पहचान रखते थे। स्वजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12:00 बजे कटरा घाट पर किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment