Mar 6, 2025

निरीक्षण के दौरान शैक्षिक सपोर्ट के लिए चाक थाम बीईओ राकेश कुमार खुद बने शिक्षक

 निरीक्षण के दौरान शैक्षिक सपोर्ट के लिए चाक थाम बीईओ राकेश कुमार खुद बने शिक्षक

फखरपुर, बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के पठन पाठन एवं भौतिक  सुविधाओं को सुदृण करने के लिए बीआरसी पर तैनात बीईओ द्वारा इन विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है। बीईओ राकेश कुमार ने सुबह लगभग 9:15 बजे गुरुवार को संविलयन विद्यालय कोदही का निरीक्षण कर पठन पाठन के हकीकत को परखा। इस दौरान बीईओ ने शैक्षिक सपोर्ट और शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयं चाक उठाकर शिक्षक की भूमिका में आ गए। संख्या, त्रिभुज और किताब पढ़ाकर शब्दों का ज्ञान कराया। डीबीटी के जरिए भेजे गए धनराशि की जानकारी लेकर छात्र छात्राओं को प्रतिदिन यूनिफॉर्म में आने के लिए निर्देश दिए। बच्चों द्वारा किताब पढ़ लेने पर प्रसन्नता व्यक्त किए। विद्यालय परिसर की साफ सफाई, रंगाई पुताई, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन बनवाने हेतु प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र, जमील अहमद, शरीफ अहमद, राजेश तिवारी, रईस अहमद, राजेश प्रजापति व अनुदेशक गुड़िया जायसवाल उपस्थित रहे।

No comments: