Mar 15, 2025

कांशीराम की जयंती पर कांग्रेस ने किया नमन

महान समाज सुधारक सामाजिक न्याय के पुरोधा पूर्व सांसद मान्यवर कांशीराम जी के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय गोंडा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई 
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा 15मार्च 1934को पंजाब प्रांत के रोपड़ जिले में मान्यवर कांशीराम जी का जन्म हुआ अपने बचपन में सामाजिक भेद भाव को नजदीक से देखने के कारण एक सामाजिक विद्रोह की अगुवाई का जमा उठाया और अंत में 1984 में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर दलितों, शोषितों, वंचितों की लड़ाई को नया आयाम दिया।
 हम कांग्रेस जन आज उनके जन्मदिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जय कांग्रेस कांशीराम अमर रहें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव कुमार दूबे, जटाशंकर सिंह, सगीर खान, ओम प्रकाश सोनकर,अविनाश मिश्रा, शाहिद अली कुरेशी सभासद, वाजिद अली, शादाब खान एडवोकेट,शिवांश सिंह, धनंजय सिंह, मो वसीम सिद्दीकी, लाल बहादुर कनौजिया, अवसार अहमद,अब्दुल्ला खान, हंसराज सोनकर सहित तमाम कांग्रेस जनो ने अपनी पुष्पांजलि 
 अर्पित की

No comments: