गोण्डा - जिले के नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत किशन दासपुर स्थिति कोल्हापुर माता मंदिर के पास हुए हादसे में नव विवाहित जोड़े की मौत हो गई। दुर्घटना में पति - पत्नी की मौत से मायके व ससुराल पक्ष में कोहराम मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरदहा निवासी अशोक तिवारी के बड़े लड़के रवि तिवारी की शादी अभी 1 मार्च को धानेपुर से हुई थी। सोमवार को रवि अपनी पत्नी रागिनी पाण्डेय व अन्य परिजनों के साथ अयोध्या दर्शन गए थे और वापस लौटते वक्त नवाबगंज के कोल्हमपुर के पास इनकी कार गैस लदी गाड़ी से कार टकरा गई । दोनों वाहनों में टक्कर इतनी तेज थी कि सड़क हादसे में रवि की 28 वर्षीय पत्नी रागिनी पाण्डेय मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रागनी के पिता तथा 2 भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलाें को गोण्डा भेजवाया गया, जहां रवि तिवारी की हालत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ पीजीआई ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी भी असामयिक मौत हो गई। नव विवाहित जोड़े के असामयिक निधन से मायके व ससुराल पक्ष में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment