Mar 31, 2025

शांतिपूर्ण माहौल में अकीदतमंदों व रोज़ेदारों ने अदा की नमाज़




करनैलगंज/गोण्डा - ईद उल फ़ित्र रमज़ान का बेहतरीन तोहफा है  ये त्योहार मिल्लत के आपसी भाईचारगी यकज़हती, मिलन, अमन और मोहब्बत का पैगाम देता है, लैलतुल जायज़ा (ईद की रात) को ईनाम की रात कहा जाता इस रात रोज़ेदारों को उनके ईनाम इकराम से नवाज़ा जाता, कहा जाता है ईद उल फ़ित्र में सभी की मगफिरत हो जाती ।
   ईद उल फ़ित्र के हसीन मौके पर  नगर में ईदगाह व आसपास की मस्जिदों में सादगी व अमन के माहौल में खुशियों के साथ दूरदराज़ व आसपास के इलाक़ो से आये हुए हज़ारों अकीदतमंदों व रोज़ेदारों ने सामूहिक रूप से ईद उल फ़ित्र की नमाज़ अदा की, ईदगाह करनैलगंज में ईद उल फ़ित्र की नमाज़ ईमाम ए ईदैन शमीम अहमद अच्छन ने पढ़ाई और अपने ख़िताबी बयान में उन्होंने ईद उल फ़ित्र के सार का वर्णन करते हुए कहा की ईद खुशी का दिन है इस दिन हमें अपनी आपसी रंज़िशों को दूर करके मोहब्बत को बढ़ावा देना चाहिए । 
ईदगाह के समीप व आसपास के इलाकों में ईद उल फ़ित्र की नमाज़ के दौरान पुलिस तथा नगर पालिका परिषद कर्मचारी मुस्तैद रहे और सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे।

 सजाया गया ईदगाह मार्ग, प्याऊ की भी रही व्यवस्था

ईदगाह के मोहल्लावासियों तथा नगर के नौजवानों द्वारा इस बार ईद में अलग ही जोश व उत्साह देखने को मिला, प्रमुख मार्गों पर गुब्बारे जगह जगह पानी पीने की प्याऊ का भरपूर इंतेज़ाम रहा।

No comments: