Mar 20, 2025

मिहींपुरवा तहसील में बनेंगे सरकारी आवास, राज्यपाल ने प्रदान की स्वीकृति

 प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त हुए रू. 140 लाख

बहराइच । जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि जनपद के विकास की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 19 मार्च 2025 को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आवासीय भवनों के निर्माण हेतु भेजे गए प्रस्ताव/आगणन के सापेक्ष प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा आंकलित लागत धनराशि रु. 725.48 लाख पर प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किस्त के रूप में रु. 140.00 लाख अवमुक्त करते हुए नियमानुसार व्यय किए जाने की स्वीकृति मा. राज्यपाल द्वारा प्रदान की गई है।

                         

No comments: