Mar 25, 2025

परिषदीय विद्यालय बेहटा भया में भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुवा सम्पन्न।

 महसी के यशश्वी विधायक सुरेश्वर सिंह ने की वार्षिक उत्सव की अध्यक्षता।

ब्लाक प्रमुख रमाकर पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे उपस्थित।एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर परिषदीय बच्चो ने रचा इतिहास,

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को देखकर,सुनकर भाव विभोर हुए विधायक सुरेश्वर सिंह।

रामगांव-बहराइच/आज रामगांव थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय बेहटा भया के प्रांगण में बहुत ही भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपदीय मंत्री विजय कुमार उपाध्याय जी के द्वारा आयोजित कराया गया।वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक व अनुकरणीय रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता महसी के यशश्वी विधायक सुरेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह रहें।अपने संबोधन में विधायक जी ने उपस्थित अभिभावकों से खुले मंच से यह अपील किया कि चाहे आधी रोटी कम खाना लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना जरूर,और दूसरा काम यह करना कि इस समय हमारी योगी जी की सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के यूनिफार्म के लिए जो रुपया पैसा आपके खाते में सीधे भेजा जाता है उस पैसे का सदुपयोग करते हुए बच्चों के गणवेश पर ही खर्च करना।वर्षिकोत्सव कार्यक्रम में परिषदीय बच्चो की कलाकृतियों ने उपस्थित जन समुदाय के हृदय को झखजोर कर रख दिया,सभी श्रोतागण मनमोहक प्रस्तुतियों को देखकर और सुनकर भाव विभोर हो गए।राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगा,प्रस्तुति सभी के ह्रदय की गहराइयों को झंकृत व अलंकृत कर गया।ऐसे ऐसे ना जाने कितने प्रस्तुतिकरण ने उपस्थित जन समुदाय को प्रफुल्लित कर आनंद के गोते लगवाता रहा,कार्यक्रम की समाप्ति तक अभिभावकों अतिथियों को बैठने के लिए स्वयं मजबूर होना पड़ा।उपरोक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बहुत ही एतिहासिक कार्यक्रम रहा।सभी उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधानसभा महसी के ओजस्वी विधायक मा0 सुरेश्वर सिंह जी रहे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख तजवापुर मा० रमाकर पांडे,ब्लॉक प्रमुख तजवापुर के बड़े भाई शिक्षाविद दिवाकर पाण्डेय,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  आशीष सिंह “वत्स”, वित्त एवं लेखधिकारी वीरेश कुमार वर्मा,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक कृष्णानंद, जिला कार्यवाह भूपेंद्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अनुराग कुमार मिश्रा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक, विद्याधर बाजपेयी,शशिकांत त्रिपाठी,अमित कुमार पांडेय, बृजेश तिवारी,देवेंद्र कुमार सिंह,आसिफ अली,धर्मेंद्र अवस्थी,अभिषेक दीक्षित,सुखदराज सिंह,तनवीर आलम,,महेश कुमार शर्मा,महेंद्र पाल सिंह,अमित कुमार मिश्रा,विनय कुमार सिंह,नैमिष गिरि,वीरेंद्र ओझा,शशांक सिन्हा,मोहम्मद जुवैर,कृष्ण कुमार वर्मा,धर्मवीर भारती,शैलेंद्र कुमार वर्मा,रजनीश उपाध्याय,भरत शुक्ला,राज कुमार पांडेय, तजवापुर के अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,मंत्री अनिल सिंह कोषाध्यक्ष जय सुख लाल मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र, संयुक्त मंत्री नफीस अहमद,कवि संतोष कुमार सिंह, प्रद्युम्न कुमार पांडेय, अभिषेक शुक्ला,चन्द्र शेखर नागवंशी,मृत्युंजय शुक्ल,सोनू यादव,मनीषा सिंह,बृजेश सलिल,नन्द कुमार शुक्ल,अनूप कुमार मिश्र,सुनील कुमार परिहार,ब्रह्मेन्द्र शुक्ल,ज्ञानेंद्र पाल आजाद,उत्कर्ष तिवारी,बृजेन्द्र मणि पांडेय सहित सैकड़ों शिक्षक,अभिभावक उपस्थित रहें।

No comments: