एसडीएम कैसरगंज एवं खाद्य निरीक्षक ने की मिठाई के दुकानों पर छापेमारी
![]() |
मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई :आलोक प्रसाद आईएएस
कैसरगंज बहराइच-होली त्यौहार के अवसर पर अनेक स्थानों पर बिक रही मिलावटी मिठाई तथा अन्य खाद पदार्थ में की जा रही मिलावट की जांच के लिए आज तहसील के एसडीएम एवं खाद्य निरीक्षक ने अनेक दुकानों का निरीक्षण करके उसका सेंपल लिया क्षेत्र के विभिन्न बाजारों जैसे कैसरगंज भखरौली कानपुरवा एवं फखरपुर में मिठाइयों की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहां से अनेक मिठाईयां का सैंपल लिया जैसे ही दुकान दरों को इसका पता चला अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी और भाग खड़े हुए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इन दुकानों पर क्या-क्या बिक रहा था क्षेत्र में सबसे अधिक मिलावटी कोई की बिक्री होना बताया जा रहा है क्योंकि जितनी अधिक मात्रा में मिठाइयां बिक रही हैं उसके हिसाब से इतनी मात्रा में खोया नहीं आ पाता है इस जांच के बाद अगर इसकी बिक्री में शक्ति नहीं की गई तो यह लोग पिछले दरवाजे से इन्हें बिक्री करके काफी लाभ कमा लेंगे जिसका खामियाजा यहां के भोले भाले लोगों पर पड़ेगा समाचार लिखे जाते समय पता चला है की भकरौली कनपुरवा में एसडीएम ने एक व्यक्ति के यहां मिलावटी खोया पाया है जिसकी कीमत हजारों रुपए है।
![]() |
No comments:
Post a Comment