अग्निकाण्ड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व टीम
क्षति का किया आंकलन, राहत सामग्री वितरित
![]() |
बहराइच । उप जिलाधिकारी महसी ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत राजस्व ग्राम पचदेवरी में 29 मार्च 2025 की रात्रि लगभग 10ः00 बजे घटित अग्निकाण्ड में श्रीराम पुत्र रामनाथ, नन्द पुत्र रामनाथ, विजय पुत्र श्रीराम, सनेही पुत्र राम रतन, अनरुद्ध पुत्र सनेही व भूलन पुत्र सनेही की आवासीय झोपड़ी जलकर नष्ट हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पाया। घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारियों की टीम द्वारा अग्निकाण्ड से हुए नुकसान का आंकलन किया गया तथा सभी प्रभावित परिवारों को छाया हेतु तारपोलिन व खाद्यान्न की व्यवस्था करवायी गयी। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अग्निकाण्ड में किसी अन्य प्रकार की जनहानि/पशुहानि नहीं हुई है। प्रभावित व्यक्तियों को सहायता धनराशि दिए जाने हेतु आवश्यक प्रपत्र एकत्रित करके कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment