दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने जा रहा मुन्ना भाई छात्र और उसके तीन साथी गिरफ्तार
![]() |
आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद
फखरपुर, बहराइच। नकल विहीन बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन प्रशासन दोनों ही मुस्तैद है। इसके बावजूद कुछ मुन्ना भाई छात्र नकल माफिया के रूप में सक्रिय हैं।दूसरे के स्थान पर हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे एक मुन्ना भाई छात्र को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने उसके तीन अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब हो कि फखरपुर थाना क्षेत्र के बुबकापुर स्थित शारदा देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 के छात्र नसीब अली पुत्र मुसीबत अली भी हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा दे रहा था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को परीक्षा में नसीब अली के स्थान पर शहर के कोतवाली नगर अंतर्गत काजीपुरा निवासी सुमित शर्मा पुत्र क्षितिज शर्मा परीक्षा देने के लिए आया था। विद्यालय गेट पर ही जांच के दौरान वह पकड़ा गया। इसके बाद उसके सहयोग में कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ निवासी दिव्यांशु तिवारी पुत्र युधिष्ठिर, कोतवाली नगर के कबाबची गली निवासी ऋषभ रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी और घंटाघर चौक निवासी प्रिंस गुप्ता पुत्र राकेश कुमार आ गए। जिस पर पुलिस ने मुन्ना भाई और उसके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने बताया कि नसीब अली फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। विधिक कार्यवाही करके सभी अभियुक्तगणों को न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह और उप निरीक्षक हरिकेश सिंह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment