Mar 11, 2025

खूंटे से बधी भैंस को खोल ले गए चोर

 खूंटे से बधी भैंस को खोल ले गए चोर

फखरपुर, बहराइच। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंस चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात को कुछ अज्ञात चोरों ने मौका पाकर शिकायतकर्ता दीनबंधु निवासी रमुवापुर टेडवा अल्पीमिश्र की खूंटे से बधी भैंस को चुरा ले गए। पीड़ित ने फखरपुर थाना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग किया है। शिकायतकर्ता पीड़ित दीनबंधु ने बताया कि मेरी भैंस फूस के छप्पर के नीचे खूंटे से बधी थी। परिवार के लोगों के सो जाने के बाद सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने मौका पाकर भैंस खोल ले गए। मंगलवार की सुबह सोकर उठने पर भैंस गायब मिली। जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है। काफी खोजबीन के बाद भी भैंस नहीं मिल सकी।

No comments: