करनैलगंज/ गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोर व बदमाश लगातार राहजनी व बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं,लेकिन उन तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे एक तरफ चोरों,बदमाशों के हौंसले बुलंद है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस में भय का माहौल है। आपको बता दें कि बीते शनिवार को गोंडा के एससीपीएम हॉस्पिटल से ड्यूटी कर देर रात घर वापस लौट रहे युवक से करनैलगंज - परसपुर मार्ग स्थित नचनी (मोहल्ला बजरंग नगर मेहंदी हाता) के पास पीछे से आये बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। उसी के दूसरे दिन रविवार की रात में इसी रोड पर मेंहदीहाता के पास बाईक सवार तीन बदमाश करनैलगंज कस्बे के नचनी मोहल्ला बजरंग नगर मेंहदीहाता के निवासी कृष्णा को मारपीट कर उसकी मोबाइल व रूपये छीनकर फरार हो गए। मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर भी दिया है,लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने में आनकानी कर रही है।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करूवा पाण्डेयपुरवा निवासी विवेक पाण्डेय पुत्र सुरेश कुमार ने बताया कि वह एससीपीएम हॉस्पिटल में ओटी टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। शनिवार रात करीब साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे के बीच वह हॉस्पिटल से वापस घर लौट रहा था। अभी वह करनैलगंज - परसपुर मार्ग स्थित नचनी मोहल्ला बजरंगनगर मेहंदहाता के पास पहुंचा था कि पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। वहीं कस्बा करनैलगंज के नचनी वार्ड नं० 22 मोहल्ला बजरंग नगर मेंहदीहाता निवासी कृष्णा ने बताया कि वह करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर कुलदीप चाय स्टाल के बगल चाट का ठेला लगाता है। दिनांक 9-10 मार्च की बीती रात को लगभग 10 बजे वह अपना ठेला लेकर घर की तरफ जा रहा था,तभी अचानक तीन व्यक्ति बाइक से आए और उसका ठेला रोंककर मारने पीटने लगे और उसके पास से चार हजार रूपये व एक मोबाइल छीन ले गए। जब तक शोर मचाता तब तक उक्त बदमाश भाग गए। पीड़ित ने पुलिस को सोमवार को तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने व उचित कार्यवाही करने की मांग की है। यही नहीं इसी प्रकार बीते दो माह के भीतर कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट के पास से तीन बाईक और तहसील से दो बाईक व कर्नलगंज सब्जी मंडी से दो बाईकों की चोरी हो चुकी है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दिया है। वहीं ग्राम कुर्था निवासी त्रिवेनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की वह अपनी पत्नी के नाम दर्ज मोटर साइकिल से बीते 6 मार्च की सुबह 8 बजे कर्नलगंज सब्जी मंडी में सब्जी बेंचने गया था। प्रतिदिन की भांति वह अपनी बाइक खड़ी करके मंडी मे सब्जी बेंचने चला गया, वापस लौटा तो बाइक वहां नही थी। उसने मंडी सहित आसपास काफी तलाश किया लेकिन बाइक का कहीं पता नहीं चला। सब्जी मंडी में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं। पीड़ित ने बाइक बरामद करते हुए चोर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उपरोक्त घटनाओं में जानकारी करने के लिए सीओ सौरभ वर्मा से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के नाते उनसे संपर्क नहीं हो सका।
No comments:
Post a Comment