जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस की कड़ी में माह मार्च के तृतीय शनिवार 15 मार्च को स्थानीय अवकाश तथा 16 मार्च को रविवार राजकीय अवकाश होने के कारण सोमवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों के सापेक्ष 02, तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 19 के सापेक्ष 02, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 14 के सापेक्ष 02, नानपारा में प्राप्त 07 के सापेक्ष 01, पयागपुर में प्राप्त 23 के सापेक्ष 01 का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि तहसील महसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 02 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए।
No comments:
Post a Comment