Mar 19, 2025

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

 सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

बहराइच । कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि जनपद के एफपीओ प्राकृतिक एवं जैविक खेती कर अपनी आय बढ़ायें। उन्हें नये-नये व्यवसाय अपनाने का सुझाव दिया। सीडीओं  ने जनपद के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अन्तर्गत संचालित साईट उेउमण्नचण्हवअण्पद पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 5 से 10 लाख रूपये तक के लोन पर 50 प्रतिशत सब्सिडी तथा चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण देय है। 8वीं पास से लेक ग्रेजुएशन तक के किसान अथवा व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग को इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कराकर नये सूक्ष्म उद्योग स्थापित कराने के भी निर्देश दिये। सीडीओ ने बैठक मैं उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया कि किसान दिवस बैठक मैं प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए।बैठक में उपस्थित प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच डॉ. संदीप कनौजिया ने फसलों में लगने वाले कीड़े मकोड़े की रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी दी स डॉ. कनौजिया ने किसानों को सलाह दी कि वर्तमान में जनपद के किसानों द्वारा गन्ना फसल की बुआई की जा रही है।उन्होंने किसानों को सलाह दी कि गन्ने के साथ उर्द, मूंग, सब्जी की सहफसली खेती कर अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं।एलडीएम जितेंद्र नाथ मसंद द्वारा  बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव द्वारा जायद में बीज एवं खाद उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉक्टर जितेंद्र तिवारी, पीपीओ प्रियानन्दा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा, सचिव मंडी, डीडीएम नाबार्ड कैलाश जोशी, इफको के सत्येन्द्र वर्मा, जल निगम के सूरज वर्मा, सरयू नहर खण्ड के रोहित वर्मा, अधि.अभि. नहर मनीष कुमार, सरयू नहर खण्ड-5 के निदेश कुमार, सहायक अभियन्ता ट्यूबेल देवेन्द्र द्विवेदी, दिनेश कुमार प्रगतिशील कृषक बब्बन सिंह, लालता प्रसाद प्रसाद गुप्ता, किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा सहित अन्य प्रगतिशील कृषक एवं अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

                  

No comments: