गोण्डा - बीते 28.03.2025 को वादिनी लीलावती पत्नी पाटनदीन निवासी आटा थाना परसपुर जनपद गोंडा द्वारा थाना उमरीबेगमगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी बेटी की शादी ग्राम गंगरौली के रहने वाले अंकित कुमार पुत्र जगराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति व उसके परिजनों द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर प्रताड़ित करते थे तथा दिनांक 27.03.2025 को उसके पति व परिजनों द्वारा मेरी बेटी को जान से मार दिया गया है। वादिनी की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त अंकित कुमार को उमरीबेगमगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 30.03.2025 को ग्राम गंगरौली से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment