भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत और निलंबित कर्मचारी ने लाखों की चोरी को दिया था अंजाम
![]() |
बहराइच,। कोतवाली नगर के मोहल्ला हनुमानपुरी कॉलोनी में स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी में दो मार्च को अज्ञात चोरों ने 13 लाख रुपये नकदी, सीसीटीवी और डीबीआर समेत अन्य सामान की चोरी की थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जनपद के कोतवाली नगर के मोहल्ला हनुमानपुरी कॉलोनी में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी संचालित है, जिसमें कई लोग काम करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि दो मार्च की रात कंपनी के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने दो दिन के कलेक्शन हुए 13 लाख रुपये, सीसीटीवी, डीबीआर सहित चोरी कर लिया था। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने घटना के खुलासे का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि जांच के दौरान कंपनी में काम करने वाले और निलंबित कर्मचारी का मोबाइल लोकेशन क्षेत्र में मिला, जिस पर सभी पर नजर रखा जाने लगा। बुधवार को ढोढ़ायल नहर पुलिया के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी ने चोरी करने की बात स्वीकार की, जिस पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।इनमें कंपनी के फाइनेंशियल फील्ड स्टॉफ कलेक्शन ऑफिसर मुकेश निवासी चंदनापुर सिकडिया, निलंबित बीसीएम दीनानाथ निवासी सिकरी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा और सहयोगी गोंडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी अंशु दुबे पुत्र विजय दुबे शामिल हैं। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनोज राव, चौकी इंचार्ज अमित प्रकाश, उप निरीक्षक पुनीत सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अख्तर, आनंद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment