Mar 21, 2025

भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने श्रावस्ती के यश पाठक

 भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने श्रावस्ती के यश पाठक

श्रावस्ती, जिले के गिलौला बाजार निवासी दिवंगत डॉ० भवानी प्रसाद पाठक के पौत्र यश पाठक का चयन भारतीय नौ सेना में बतौर सैन्य अधिकारी हुआ है। खबर मिलते ही घर परिवार व शुभचिंतकों में जश्न का माहौल है। यश ने बताया कि उन्हें लक्ष्य साधने की प्रेरणा अपने माता-पिता से मिली। गौरतलब है कि यश पाठक ने अपनी इण्टरमीडिएट तक की प‌ढ़ाई सेवेन्थ डे एडवेन्टिस्ट इण्टर कालेज बहराइच से तथा  कम्प्यूटर साइंस डाटा एनालिटिक्स में बीटेक की पढ़ाई मथुरा के जीएलए इंस्टीट्यूट से पूर्ण की है। इनके पिता मनीष पाठक पी०एम० श्री० विद्यालय तुलसीपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जबकि मां रनिता पाठक महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज बहराइच में शिक्षिका हैं। बचपन से ही मेधावी रहे यश पाठक के सेना में कमीशन पर चयन होने पर उन्हें परिजनों ने इस बड़ी उपलब्धि हेतु मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।

No comments: