Mar 20, 2025

एन एस एस छात्रों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली


 करनैलगंज/गोण्डा - सरयू डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के  तत्वावधान में आयोजित विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर प्रातः प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाली। रैली की शुरुआत प्राचार्य डॉ आर० बी० सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। यह रैली कंपोजिट विद्यालय सकरौरा ग्रामीण से बेलवा सम्मय मंदिर तक आयोजित  की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने सड़क पर आते जाते आम जन मानस एवम छात्र छात्राओं को वाहन सावधानी पूर्वक चलाने, नियमित हेलमेट लगाने,व सुरक्षित यात्रा हेतु सुझाव दिए। NSS प्रतिभागियों ने अपने स्लोगनो से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर आर०बी०सिंह की अध्यक्षता में बौद्धिक कार्यक्रम का संचालन किया गया । अपने अध्यक्षीय  भाषण में आदरणीय प्राचार्य जी ने स्वास्थ्य शिक्षा के अन्तर्गतअपने शरीर को जाने, भोजन को पहचाने  तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने सारगर्भित व विशिष्ट ज्ञान से सभी का मार्गदर्शन किया,। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विस्तृत रूप रेखा बताते हुए बच्चों को जागरूक किया तथा अपने विचारों से प्रतिभागियों को अवगत कराया व इस हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,डॉक्टर अमित सिंह ,डॉ दीपक श्रीवास्तव , डॉक्टर विजय यादव ,प्रवेश वर्मा ,विनोद पांडे  तथा प्रतिभागी रुचि गोस्वामी, खुशी शुक्ला,निशा तिवारी, रितेश पांडेय, सना बानो, प्रिया ओझा,,शीलिनी गौतम,व अन्य छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में कार्याधिकारी पवन कुमार मिश्रा एवं जगन्नाथ तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किया।

No comments: