Mar 27, 2025

लूट/छिनैती करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से सोने, चांदी के आभूषण व नगदी बरामद

 


गोण्डा - गुरुवार को थाना कटराबाजार के उ0नि0 बृजेश कुमार मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि सूचना के आधार पर रामापुर कर्बला के पास से लूट/छिनैती करने के आरोपी अभियुक्त इमरान उर्फ मान पुत्र अकरम खान नि0 चूटीपुर मौजा बिरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 जोड़ी पायल, 01 अदद पीली धातु का लाकेट व 5200 रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर दिनांक 14.08.2024 को सुमेरपुर स्थित इण्टरलाकिंग प्लांट के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छिनैती की घटना को कारित किया था तथा दिनांक 4/5.03.2025 की रात्रि थाना कौड़िया के ग्राम कटुआनाला के रहने वाले रामगोपाल के घर में घुसकर लूटपाट की घटना कारित की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कटराबाजार व कौड़िया में अभियोग पंजीकृत था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।  


गिरफ्तार अभियुक्त

01. इमरान उर्फ मान पुत्र अकरम खान नि0 चूटीपुर मौजा बिरवा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।


अनावरित अभियोग

01. मु0अ0सं0-322/24, धारा 112(2),304(2),317(2) बीएनएस थाना कटराबाजार, जनपद गोण्डा। 

02. मु0अ0स0-35/25 धारा 309,(4),331(4) बीएनएस थाना कौड़िया जनपद गोण्डा।


बरामदगी

01. 01 जोड़ी पायल।

02. 01 अदद पीली धातु का लाकेट।

03. 5200 रू0 नगद।


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. उ0नि0 बृजेश कुमार।

02. का0 मणिकान्त चौहान।

03. का0 उपेन्द्र सिंह।

04. का0 संदीप कुमार।



No comments: