वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बीईओ ने किया पुरस्कृत
![]() |
फखरपुर, बहराइच। उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदवल में मुख्य अतिथि बीईओ राकेश कुमार के मौजूदगी में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभा खोज परीक्षा उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का सम्मान गुरुवार को संपन्न हुआ। बीईओ ने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपने बच्चों को ससमय निर्धारित वेशभूषा में प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील करते हुए सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे बताया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुई। छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ ही नशामुक्ति, स्वच्छता संबंधित, देशभक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित जनजागरण से संबंधित विभिन्न मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर उपस्थित अभिभावक व अतिथिगण झूम उठे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र राय ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले और कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को बीईओ ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, प्रेम कुमार अवस्थी, राघवेंद्र सिंह, अनुभव मिश्र, माधव सिंह, सुखदराज सिंह, तनवीर आलम, मनोज उपाध्याय, यादवेंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार गौड़, दिनेश मिश्र, श्रवण कुमार मिश्र, पुष्पेन्द्र वर्मा, रामचंद्र वर्मा, विद्यालय स्टाफ व सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment