प्रधान जी,गांव आपका है,अभिभावक आपके है,गांव के बच्चों का शैक्षिक भविष्य की बागडोर आपके हाथ मे है,इस लिए परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी भी आपकी।
![]() |
विजय कुमार उपाध्याय,जिला मंत्री
रामगांव- बहराइच/आज ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर के प्रांगण में ग्राम प्रधानों,प्रधानाध्यापको,स्थानीय प्राधिकारी सदस्यों की एक दिवसीय सामूहिक उन्मुखीकरण कार्यशाला का भव्य कार्यक्रम खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपरोक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला में विद्यालयों के चहुमुखी विकास की परिकल्पना को कैसे साकार किया जाय इस पर प्रधानों और प्रधानाध्यापको को एकमत करते हुए उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम प्रधान जी और स्थानीय प्राधिकारी सदस्य की ही बनती है क्योंकि हम सभी शिक्षक है जो कि शासन और अधिकारियों के दिशा निर्देश में शिक्षण कार्य को करते है,बीच बीच में हम शिक्षक गणो का स्थानांतरण भी हुवा करता है जिसके कारण हम शिक्षक गण आज यहां तो कल वहां स्थानांतरित होते रहते है,और विद्यालयों में अवकाश होने के उपरांत अपने अपने घरों को प्रस्थान कर जाते है,परंतु आप उस गांव के चुने हुए मुखिया है,गांव आपका है,विद्यालय आपका है,अभिभावक आपके है,बच्चे आपके राज दुलारे है।गांव के मुखिया होने के नाते रात और दिन विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी आप सभी की बनती है।खण्ड विकास अधिकारी तजवापुर राजेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के सम्पूर्ण विकास में हमारे लायक जो कुछ भी होगा हम आपके सहयोग के लिए हमेसा आपके साथ रहेंगे। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के विकास में ग्राम प्रधान जी को बढ़ चढ़ कर मदद करना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन तेज तर्रार शिक्षक प्रदुम्न कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर तजवापुर के अध्यक्ष भुवनेश्वर पाठक,नफीस अहमद,प्रदीप त्रिवेदी,सन्दर्भदाता नन्द किशोर शुक्ल,अनूप कुमार मिश्र,सगीर अहमद, सुनील कुमार परिहार,हलीम अहमद,उत्कर्ष तिवारी,बृजेन्द्र पाण्डेय,सुधा गुप्ता,ग्राम प्रधान खसहा मोहम्मदपुर दिलीप कुमार यादव,रामगांव रियाज अहमद,मिर्जापुर पवन कुमार मौर्य,बौंडी फतेउल्लापुर मो०यूसुफ,सरपतहा पप्पू,गनियापुर विजय श्रीवास्तव, रामपुरवा पंकज पाठक,सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापक,व स्थानीय प्राधिकारी सदस्य गण उपस्थित रहे।इसकी जानकारी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दीं।
No comments:
Post a Comment