Mar 1, 2025

चमोली में टूटा ग्लेशियर कई मजदूर फंसे, राहत बचाव जारी

लखनऊ - चमोली स्थित बीआरओ के कैंप पर ग्लेशियर टूटने अफरा तफरी मच गई,33 मजदूर बचाए गए, जबकि 22 अब भी फंसे हैं। बद्रीनाथ के माणा में आया था एवलांच, युद्धस्तर पर राहत व बचाव काम जारी। मिल रही जानकारी के मुताबिक 55 मजदूर एवलांच की चपेट में आए थे,अब तक 33 मजदूरों को बचाया गया। प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए, 8218867005, 9058441404 नंबर 
0135-2664315 हेल्पलाइन नंबर, टोल फ्री नंबर- 1070 जारी किया।

No comments: