Mar 27, 2025

पत्नी ने कराई पति की बेरहमी से हत्या, गर्दन से सिर तक 9 प्रहार, तड़पा कर ली जान

लखनऊ - औरैया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिलीप यादव की हत्या में बड़ा खुलासा सामने आया है, रिपोर्ट के मुताबिक बेरहमी से तड़पा-तड़पा कर दिलीप यादव की हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आई है। गर्दन से लेकर सिर तक 9 प्रहार किए जाने का जिक्र है। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद सिर में सटाकर  गोली मारकर प्राणान्त। किया गया। मामले दिलीप की पत्नी प्रगति पर पति की बेरहमी से हत्या का आरोप लगा है।

No comments: