गोण्डा - मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के उत्कृष्ट कार्य सम्पादन के मौके पर आयुष विभाग, गोण्डा द्वारा झंझरी ब्लॉक में शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ खण्ड-विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण करते हुए कहा कि योग और आयुर्वेद जीवन जीने की वैज्ञानिक कला है। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के नेतृत्व में डाॅ.विनोद यादव एवं योग प्रशिक्षक अंजनी कुमार दुबे के द्वारा किया गया। इस मौके पर अंजनी कुमार दुबे ने योग पर प्रकाश डालते हुए गुरू गोरक्षनाथ की प्रसिद्ध उक्ति " आसन दिढ़ ,आहार दिढ़ ,ज्यौं निद्रा दिढ़ होए। गोरख कहैं सुनो रे पूता मरे न बूढ़ा होए।। " का उद्धरण दिया। इस दौरान शिविर में आए हुए लोगों को परामर्श के साथ औषधि भी दी गई।
No comments:
Post a Comment