पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के कुशल नेतृत्व में थाना को0 नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-165/2025, धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त 01. आकाश अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी 52 दयानन्द नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को लखनऊ मार्ग निकट कचहरी गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी अरविन्द मिश्रा पुत्र सूर्य नारायन मिश्रा निवासी ग्राम गोविन्दधारा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दी गयी कि विपक्षी द्वारा अपनी जमीन विक्रय करने के बदले में नगद 48 लाख रूपये,चेक के माध्यम से 20 लाख रुपए व आरटीजीएस के माध्यम से 10 लाख रूपये खाता में (कुल 78 लाख रुपए) लेकर विक्रय विलेख पेपर पर हस्ताक्षर किया गया तथा विपक्षी द्वारा नगद रुपयों को घर पर रख कर रजिस्ट्री आफिस आने की बात कही गई, परंतु काफी समय बीत जाने पर भी पैसा हड़पने की नीयत से विपक्षी रजिस्ट्री ऑफिस बयान देने नहीं आए । तहरीर के आधार थाना को0 नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 17.03.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त आकाश अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी 52 दयानन्द नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को लखनऊ मार्ग निकट कचहरी गोण्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. आकाश अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी 52 दयानन्द नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-165/2025, धारा 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस थाना को0नगर गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 बिपुल कुमार पाण्डेय
02. का0 संदीप कुमार
अभियुक्त आकाश अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल का आपराधिक इतिहास
*1*. मु0अ0सं0 358/21 धारा 188/352/427/504/506 भादवि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना को0 नगर गोंडा
*2*. मु0अ0सं0 625/16 धारा 323/406/452/504/506 भादवि0 व 67 आईटी एक्ट थाना को0 नगर गोंडा ।
*3*. मु0अ0सं0 705/20 धारा 143/188/342/352/504 भादवि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना को0 नगर गोंडा ।
No comments:
Post a Comment