Mar 29, 2025

भभुआ गन्ना समिति ने किसानों का माफ किया 60 लाख

करनैलगंज/ गोण्डा - गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आई है, जहां भभुआ गन्ना समिति ने गन्ना किसानों का बकाया 60 लाख रुपए माफ करने की कवायद शुरू कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि चंद्रेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को सहकारी गन्ना विकास समिति लि. करनैलगंज भभुआ में एक आवश्यक बैठक हुई । आहुत बैठक में समिति द्वारा कई जरूरी बिंदुओं पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। समिति के अशोध्य अंशदान को बट्टे खाते में डाले जाने का प्रस्ताव पास किया गया। समिति के सफाई मजदूर का पारिश्रमिक का मानदेय 2000.00 रू० प्रतिमाह करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में बजट 2024 - 2025 में स्वीकृत गन्ना भवन गोण्डा को पांच लाख रुपए दिए जाने के साथ ही प्रदेश में पहली बार सक्रिय समिति के सदस्यों को शेयर का लाभांश वितरण का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि शनिवार को बैठक में बड़ा निर्णय लेते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति लि.करनैलगंज ,भंभुआ के पुराने बकायेदारों का 60 लाख रुपए कर्ज माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह पत्नी चंद्रेश प्रताप सिंह, डायरेक्टर जगपाल सिंह, रामरंग सिंह, बुधराम निषाद, सुरेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, सरजू प्रसाद, कामेश प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, राहुल सिंह प्रधान कन्जेमऊ, राजकुमार सिंह, सुनील सिंह, खन्नु मिश्रा तथा दिनेश मिश्रा रहे।

No comments: