मुख्यमंत्री के हाथों जनपद के 540 लाभार्थियों को मिले रू. 2124 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र
![]() |
366 लाथार्थियों को वितरित किया गये रू. 1406 लाख के ऋण
बहराइच । वृहस्पतिवार को स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय गोंडा परिसर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत आयोजित मंडल स्तरीय वृहद ऋण वितरण कैंप का मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने मा. मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग श्री राकेश सचान व अन्य जनप्रतिनिधियों के फीता काटकर शुभारम्भ किया। मण्डल स्तरीय वृहद ऋण वितरण शिविर के दौरान मा. मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मण्डल के लगभग 2127 लाभार्थियों को रू 8201.00 लाख के ऋण स्वीकृत पत्र एवं 1333 लाभार्थियों को रू. 5191.00 लाख के ऋण का वितरण किया गया।
![]() |
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने बताया कि मण्डल स्तरीय वृहद ऋण वितरण शिविर में जनपद बहराइच की बात की जाये तो मा. मुख्यमंत्री के हाथों 540 लाभार्थियों को रू. 2124.00 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र तथा 366 लाभार्थियों को रू. 1406.00 लाख ऋण का वितरण किया गया। श्री वर्मा ने बताया कि मण्डल स्तरीय वृहद ऋण वितरण शिविर में जनपद बहराइच द्वारा ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत हल्दी प्रोसेसिंग इकाई तथा जनजातीय हस्तशिल्प पर आधारित प्रदर्शनी स्टाल लगाये गये। जिसका मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन भी किया गया।
![]() |
श्री वर्मा ने बताया कि मण्डल स्तरीय वृहद ऋण वितरण शिविर में जनपद की ओर से जिला विकास अधिकारी राजकुमार, उपायुक्त स्वत रोजगार दीपक कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि शिशिर कुमार वर्मा, अग्रणी बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार मसंद, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबन्धकों सहित जिले के लगभग 150 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment