Mar 17, 2025

भाजपा नेता के घर 40 राउंड फायरिंग, नकाबपोश बदमाशो ने युवतियों से की अभद्रता


लखनऊ - झांसी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र कुशवाहा के घर ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। पूरा मामला सदर क्षेत्र के सूजे खां खिड़की दरवाजे मोहल्ला से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के घर पहुंचे नकाबपोश बदमाशो ने 40 राउंड फायरिंग की तथा गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं बल्कि नकाबपोश बदमाशों ने युवतियों के साथ की अभद्रता की। मामले में 5 युवकों सहित अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि करीब 25-30 लोग हमले में शामिल थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

No comments: