Mar 22, 2025

32 करोड़ से पयागपुरसे पृथ्वीनाथ मंदिर तक चौड़ी होगी नहर पटरी"

 "32 करोड़ से पयागपुरसे पृथ्वीनाथ मंदिर तक चौड़ी होगी नहर पटरी"

"समय और  दूरी घट जाएगी  वहां तक जाने के लिए।"

पयागपुर (बहराइच) पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से पयागपुर के पौराणिक सोमनाथ मंदिर से गोंडा के खरगूपुर स्थित  पांडवकालीन पृथ्वी नाथ मंदिर तक की 19 किमी लंबी नहर पटरी के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन द्वारा 3180.59 लाख रुपयों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।इस कार्य के लिए शासन ने 1113 लाख रुपयों की धनराशि लोकनिर्माण विभाग को अवमुक्त भी कर दी है।बताते चले कि पयागपुर शिवदहा मार्ग अमदापुर पटरी से सटा हुआ पांडवकालीन पौराणिक सोमनाथ मंदिर है जिसकी मान्यता आस पास  ही नहीं बल्कि दूर दूर तक है।वही इसी नहर पटरी के समीप गोंडा जनपद के खरगूपुर में एशिया के सबसे बड़े शिवलिंग वाला पांडव कालीन पृथ्वी नाथ मंदिर है जिसकी मान्यता समूचे पूर्वांचल क्षेत्र में है। दोनों मंदिरों में शुक्रवार और सोमवार को हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाते है।सावन मास और कजली तीज में तो संख्या कई हजार में पहुंचती है।पयागपुर हुजूरपुर क्षेत्र जाने वाले श्रद्धालु नहर पटरी के सहारे दोनों मंदिरों में जाते है किन्तु बीते कई वर्षों से  नहर पटरी का अधिकांश हिस्सा पैदल चलने लायक भी नहीं थी।लोग आर्यनगर बाया खरगूपुर होते हुए 40 किमी का सफर तय कर पहुंचते थे ।इस मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से समय और दूरी दोनों घट जाएगा।पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी तक गंभीरता पूर्वक इस नहर रास्ते के सुदृढ़ीकरण मांग पहुंचाई गई।श्री त्रिपाठी ने बताया कि शासन द्वारा धर्मार्थ कार्य योजना अंतर्गत सोमनाथ मंदिर से पृथ्वीनाथ मंदिर तक 19 किलोमीटर लंबी नहर पटरी के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हेतु रुपए 3180 लाख 59 हजार की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।कार्य को अतिशीघ्र शुरू कराए जाने हेतु शासन ने 1113 लाख को अवमुक्त भी कर दिए है।श्री त्रिपाठी ने बताया अब इस क्षेत्र लोगो को आर्यनगर होते हुए पृथ्वीनाथ मंदिर तक 40 किलोमीटर के लंबे रास्ते के बजाय 19 किलोमीटर लंबी नहर पटरी होकर आसानी से जलाभिषेक करने में सुविधा होगी।श्री त्रिपाठी ने बतायाकि इस कार्य में उन्हें पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह और सांसद कैंसरगंज करण भूषण सिंह कभी मार्ग दर्शन और सहयोग मिला है।

No comments: