30 व 31 मार्च को खुले रहेगें कोषागार व सरकारी लेन देन करने वाले बैंक: डीएम
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देशन में समस्त आहरण वितरण अधिकारी जनपद बहराइच को सूचित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति की ओर है, जिसके कारण अन्तिम दिनों में अत्यधिक शासकीय लेन देन होना स्वाभाविक है, उक्त के दृष्टिगत शासन के निर्देश के कम में 30 मार्च 2025 (रविवारीय अवकाश) एवं 31 मार्च 2025 ईद-उल-फितर (सार्वजनिक अवकाश) को कोषागार एवं सरकारी लेन देन का कार्य करने वाली बैंक शाखाओं को खोले जाने के आदेश अधोहस्ताक्षरी द्वारा निर्गत किये गये हैं।उपरोक्त से अवगत होते हुए कोषागार पर बिल प्रस्तुति एवं बैंकों पर शासकीय जमा सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके बावजूद भी यदि किसी आहरण वितरण अधिकारी के बजट लैप्स होने की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी का होगा।
No comments:
Post a Comment