Mar 14, 2025

होली पर सबसे ज्यादा कर्नलगंज में हुए सड़क हादसे,2 दर्जन से ज्यादा घायल

 


करनैलगंज /गोण्डा - होली के उत्सव के बीच कर्नलगंज में इस साल सड़क हादसों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई। विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में शाम 6 बजे तक कुल 28 दुर्घटनाएं सामने आई हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है।

गंभीर घायलों को रेफर किया गया

सूत्रों के अनुसार, इन दुर्घटनाओं में अधिकांश घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर मरीजों को गोण्डा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

सतर्कता और सुरक्षित यात्रा की अपील

प्रशासन और चिकित्सा अधिकारियों ने नागरिकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

No comments: