करनैलगंज/गोण्डा - सोमवार को सरयू डिग्री कॉलेज परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 25 कंपनियों के स्टाल लगाए गए। कुल 1566 अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों की तरफ से रोजगार दिया गया।
सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि डॉ. परमेश्वर सिंह, कालेज के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह, सेवायोजन अधिकारी गुलाब मौर्य ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। मेले में आए अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए डॉ.परमेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार निजी कंपनियों के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। निजी कंपनियों के माध्यम से कमाई का रास्ता सुगम हो रहा है। इसी के साथ सरकारी नौकरियों में भी वरीयता दी जा रही है। सेवायोजन अधिकारी गुलाब मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में बेहतर कार्य करके सरकारी नौकरी में मिलने वाले वेतन से कहीं अधिक की कमाई की जा सकती है। बस जरूरत मेहनत और लगन की होती है। प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने कहा कि इस मेले में सर्वाधिक लाभ सरयू डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को हो रहा है। उन्हें पढ़ाई पूरी करने के बाद सीधे रोजगार मिला है। यह कालेज की उपलब्धियों में शामिल है। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में कुल 1897 अभ्यर्थियों ने अलग अलग कंपनियों में जानकारी करके आवेदन किया। जिसमें से तत्काल कंपनियों के नियम के आधार पर 1566 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, कालेज के व्यवस्थापक अशोक सिंह, सेवायोजन विभाग के अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, रवि श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव कालेज के प्राध्यापक विजय कुमार यादव, मार्शल स्टालिन, दीपक श्रीवास्तव, अमित सिंह, त्रिपुरारी दुबे, शैलेंद्र बहादुर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह सहित कालेज के तमाम छात्र छात्राओं के साथ अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment