Mar 4, 2025

बेसिक शिक्षा की परीक्षा 24 से 28 मार्च तक, 29 मार्च को भव्य कार्यक्रम में वितरित होगा बच्चों का परीक्षा फल - बीएसए

 बेसिक शिक्षा की परीक्षा 24 से 28 मार्च तक,  29 मार्च को  भव्य कार्यक्रम में वितरित होगा बच्चों का परीक्षा फल - बीएसए

. बहराइच - बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से 28 मार्च तक दोनों पालियों में संपन्न होगी तथा 29 मार्च को सभी विद्यालयों में अभिभावकों तथा प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम कराकर बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया जाएगा, जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है l  इस आशय  की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने दी  l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह  ने बताया कि कक्षा एक की मौखिक परीक्षा होगी,  जबकि कक्षा 2 से 5  तक लिखित तथा मौखिक  दोनों परीक्षा होंगी, जबकि कक्षा 6 से 8 तक केवल लिखित परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी l  सभी पेपर 2 घंटे का होगा l कक्षा 1 से 4 तथा 6 से 7 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापक करेंगे, कक्षा 5 का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर  पर तथा कक्षा 8 की परीक्षा का मूल्यांकन रोस्टर, पारदर्शिता व औचक निरीक्षण के साथ ब्लॉक स्तर पर कराया जाएगा l परीक्षा मूल्यांकन कक्षा 2 तथा 3 की 50 अंक की लिखित तथा 50 अंक की मौखिक होगी, जबकि कक्षा चार और पांच की परीक्षा का मूल्यांकन लिखित  70 अंक तथा मौखिक परीक्षा 30 अंक की होगी, कक्षा 6 से 8 की परीक्षा का मूल्यांकन केवल लिखित परीक्षा 50 अंक की होंगी l 29 मार्च को परीक्षा फल का वितरण विद्यालय में भव्य कार्यक्रम कराकर जनप्रतिनिधियों,  विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षो , सदस्यों,  समस्त अभिभावकों, गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा कराया जाएगा, परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में नए सत्र के एडमिशन का आगाज भी होगा तथा उक्त कार्यक्रम में नवीन एडमिशन हेतु व्यापक प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा  l

No comments: