गोण्डा जनपद के अधिवक्ता अपने साथ देवीपाटन मण्डल के समस्त जनपदो के अधिवक्ताओ के साथ 19 फरवरी से हड़ताल पर है वे केंद्र सरकार द्वारा लाये गये संशोधन विल के विरोध मे हड़ताल पर है भारत सरकार के कानून मंत्री द्वारा बनाए गए विधेयक को काले कानून की संज्ञा देते हुए उसे अधिवक्ताओं की स्वतंत्रा पर आघात बताते हुए उसका विरोध कर रहे है उक्त विधेयक से देवीपाटन मण्डल गोण्डा के समस्त जनपदो के साथ साथ तहसील के अधिवक्ता अलग अलग रूप मे अलग अलग चौराहा व अलग अलग अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित कानून मंत्री को संबोधित ज्ञापन दे रहे है आज इसी क्रम मे विरोध स्वरूप एक शान्तिपूर्ण जुलूस निकला जिसकी अगवाई जिला बार एसोसिएशन गोण्डा के वरिष्ठतम उपाध्यक्ष संन्त बक्श मिश्रा तथा संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चौबे तथा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र महामंत्री मनोज कुमार मिश्र के साथ साथ हजारो अधिवक्ताओ ने विधेयक के विरुद्ध नारे लगाते जिला बार एसोसिएशन से होते हुए सिविल कोर्ट परिसर से होते हुए एक जनसभा का आयोजन आयुक्त देवीपाटन मण्डल कार्यालय पर किया तथा आज का ज्ञापन आयुक्त महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए दिया गया आज सभा का सम्बोधन सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री ने किया तथा उनके साथ साथ पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी सहित कई पूर्व अध्यक्षो ने सभा का सम्बोधित किया और आज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री जनपद बलिया मे आयोजित महासम्मेलन मे सम्मिलित होने के कारण उनके स्थान पर आज अधिवक्ताओ की अगुवाई वरिष्ठतम उपाध्यक्ष संन्त बक्श मिश्र व मंत्री के स्थान पर संयुक्त मंत्री रमेश कुमार चौबे ने किया तथा उनके साथ उक्त विधेयक का विरोध उपस्थित अधिवक्ताओ के साथ साथ पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्रियों ने एकजुट होकर भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नही मानी तो हम लोग सरकार के खिलाफ एकीकृत होकर सरकार की ईट से ईट बजा देने की घोषणा कर दी गयी सभा को अधिवक्ताओ ने क्रमवार सम्बोधन करते हुए हाथ मे बैनर, तख्ती लेकर योगी - मोदी व कानून मंत्री के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाए और उक्त नारे से विरोध प्रदर्शन किया खूब भाषण व नारे लगाए जिसमे दीनानाथ त्रिपाठी, बिंदेश्वरी दुबे, संगम लाल दुबे, संगम लाल सिंह, मनोज कुमार सिंह पूर्व मंत्री, अरविन्द कुमार पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जितेंद्र यादव, अजय कुमार, राघवेंद्र सिंह, पंकज सिंह, अमर चन्द, जयदिनेश शुक्ल, भगौती मिश्र, दुर्गेश विश्वकर्मा,अनिकेत मिश्र, रितेश मिश्र, विशाल सिंह, मनोज वर्मा, गौरी शंकर , रितेश यादव, प्रमोद कुमार चौबे, संयुक्त मंत्री राजकुमार द्विवेदी संयुक्त मंत्री, ओमप्रकाश , राजेश द्विवेदी,श्याम बाबा, नन्द गोपाल शुक्ल ,चारु चंद मिश्रा ,अरविंद तिवारी, अंकित तिवारी, राजेश मिश्रा, आलोक तिवारी, संतोष श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव,ध्रमेश श्रीवास्तव, मोहम्मद अरबी, समीम अतहर, महेश सिंह, दिनेश कुमार पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद, बाबा ओंकार, विश्वनाथ गिरी समेत हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे केंद्र सरकार के उक्त विधयक का घोर विरोध करते हुए यह घोषणा की कि जब तक केंद्र सरकार उक्त कानून को वापस नहीं लेगा तब तक हम अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन आक्रोश स्वरूप चलता रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment