Mar 21, 2025

नगर पालिका परिषद गोण्डा जलकल और प्रकाश विभाग में 2006 से अब तक की अनियमितताओं की होगी जांच

देवीपाटन मण्डल 21 मार्च - नगरपालिका परिषद गोण्डा में जलकल और प्रकाश विभाग में वर्ष 2006 से अब तक हुई वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराई जाएगी। देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त के निर्देश पर प्रावैधिक सम्परीक्षा प्रयोगशाला ऑडिटर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह कार्रवाई जलकल विभाग के पाइप लाइन निरीक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा दर्ज कराए गए शिकायती पत्र के आधार पर की जा रही है। इकबाल ने मंडलायुक्त कार्यालय को जलकल और प्रकाश विभाग में वित्तीय गड़बड़ियों और अनियमितताओं की शिकायत सौंपी थी।

जांच अधिकारी ने नगरपालिका परिषद को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि वर्ष 2006 से अब तक जलकल और प्रकाश विभाग से संबंधित सभी बिल, वाउचर और वित्तीय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाए। साथ ही शिकायत पत्र में उल्लिखित सभी बिंदुओं पर बिंदुवार आख्या एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। जांच अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि शिकायत पत्र की छाया प्रति संलग्न की गई है और तय समय सीमा में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। इस जांच से वर्ष 2006 से अब तक की वित्तीय गतिविधियों की पारदर्शिता की समीक्षा होगी। नगर पालिका परिषद में वित्तीय अनुशासन को लेकर यह जांच की जा रही है।

No comments: