Mar 7, 2025

शादी समारोह में खाना खाने से बीमार हुए 20 ज्यादा लोग


लखनऊ - शामली के झिंझाना थानाक्षेत्र अंतर्गत दरगाहपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। खाना खाने के बाद ग्रामीणों को उल्टी और चक्कर की शिकायत शुरू हो गई। बीमार सभी लोगों को झिंझाना के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।


No comments: