Mar 12, 2025

अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगाए किसान स्वीकृत प्रजातियां 15023,14201,0118 अधिक से अधिक लगाए

 अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगाए किसान 

स्वीकृत प्रजातियां 15023,14201,0118 अधिक से अधिक लगाए 

अच्छे जमाव के लिए भूमि एवं बीज शोधन जरूरी !

गन्ना पेड़ी का कुशल प्रबंधन समय पर करे !

खेती में जैविक एवं कार्बनिक खादों का प्रयोग बढ़ाए !

फखरपुर पारले चीनी मिल बहराइच 

पारले कंपनी के गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा आज पदमपिछौरा, कंदरा, करमुल्लापुर, हुजूरपुर, जगतापुर, खैरा बाजार , छाया कुवा, मरौचा क्रय केंद्रों का भ्रमण किया गया ! इस दौरान क्रय केन्द्रो पर उपस्थित किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना लगाने का अनुरोध किया गया ! उन्होंने कहा की जो भी खाली खेत है उसमें गन्ना लगाए और जो खेत लाही के खाली हो रहे है उनमे भी प्राथमिकता पर गन्ना लगाए ! आप सभी जानते है की गन्ना एक नगदी एवं पक्की फसल है ! गेहूं कटाई के बाद भी गन्ना लगाए ! अभी से बीज सुरक्षित कर ले ! स्वीकृत प्रजाति 15023,14201,0118 अधिक से अधिक भूमि एवं बीज शोधन के बाद लगाए ! 2 आँख का टुकड़ा एवं 4 फ़ीट की दुरी पर ही गन्ना बुवाई करे ! जिससे उत्पादन अच्छा हो सके ! स्वस्थ एवं ताजा बीज ही बोये ! बुवाई से पूर्व नाली में खाद -उर्वरक का प्रयोग करें ! बुवाई के बाद केवल 2 -3 इंच मिट्टी ही डाले सरावन ना लगाए ! पारले कंपनी अपने किसानों को गन्ना बुवाई पर सभी प्रकार के जैविक, ऑर्गेनिक खाद ,बायो एवं ट्राइकोडर्मा भारी छूट पर उपलब्ध करा रही है ! इसलिए इनका प्रयोग अधिक करें ! रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करें ! जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति उपजाऊ बन सके ! इसके अलावा गन्ने की औसत पैदावार में इजाफा होना बहुत जरुरी है ! पेड़ी का समय पर प्रबंधन बहुत जरुरी है ! अच्छी पेड़ी के लिए सबसे पहले ठूठो की कटाई -छटाई जमीन के बराबर कर दे ! सुखी पत्ती बराबर खेत में फैला दे ! ट्राइकोडर्मा को जैविक खाद में मिलाकर प्रयोग करें ! पानी लगा दे ! जब सुखी पत्ती सड़ जाए तो यूरिया , ऑर्गनिक पोटाश, डी0 ए0 पी0 का प्रयोग करे और जुताई -गुड़ाई कर दे ! इससे पेड़ी की उपज पौधे गन्ने से कम नहीं होगी ! किसान खेती में सभी वैज्ञानिक तरीके अपनाये और अपनी पैदावार बढ़ाए ! जिससे क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके !  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अभी गन्ना पेराई कार्य लगातार जारी है । किसानो से अनुरोध है की साफ़ एवं ताजा गन्ना ही मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर आपूर्ति करे ! अपने नाम पर ही समस्त गन्ना भेजे । इस अवसर पर किसान एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारी गण सूबेदार, अमरेंद्र, नागेंद्र, सूरज, प्रवेश, दलीप, अमर अशोक, राहुल उपस्थित रहे ।

No comments: