विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया जायेगा लाभान्वित
विभागीय स्टाल के माध्यम से होगा योजनाओं का प्रचार-प्रसार
बहराइच। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी, भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर महाराज सिंह इण्टर कालेज में 25 से 27 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह का मुख्य अतिथि द्वारा पूर्वान्ह 10ः30 बजे फीता काटकर उद्घाटन किया जायेगा। इसके पश्चात गणेश वन्दना व शुभारम्भ गीत की प्रस्तुति होगी तथा जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा स्वागत उद्बोधन किया जायेगा। प्रथम दिवस के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की जानकारी तथा आवास सर्वे प्रक्रिया तथा अमृत सरोवर के कार्य, मॉडल शाप का उपयोग तथा रोज़गार व अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11ः30 बजे से एन.आर.एल.एम. योजना पर चर्चा होगी तत्पश्चात मुख्य अतिथि व अन्य जनप्रतिनिधिगण का सम्बोधन होगा। इसके पश्चात अपरान्ह 12ः30 बजे से समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं एवं कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी तथा अपरान्ह 01ः20 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसके उपरान्त स्थानीय सांस्कृतिक दल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के प्रथम दिवस अपरान्ह 02ः30 बजे से स्वागतगीत एवं टीकाकरण गीत की प्रस्तुति होगी तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जायेगी तथा आयुष्मान कार्ड एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 04ः00 बजे से क्षय एवं कुष्ठ रोग तथा आर.बी.एस.के. योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की जुबानी कहानी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य से सम्बन्धित कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रस्तुति होगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। जबकि अपरान्ह 05ः00 बजे से स्थानीय कलाकार जसवीर सिंह एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार समारोह के दूसरे दिन 26 मार्च को पूर्वान्ह 10ः30 बजे सरस्वती वन्दना से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। तत्पश्चात पूर्वान्ह 10ः40 बजे से कृषि, पशुपालन, नेडा, उद्यान एवं रेशम विभाग की विभिन्न योजनाओं, उन्नति खेती के सम्बन्ध में किसानों का वर्णन तथा कृषक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। मध्यान्ह 12ः00 बजे से उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का वर्णन व पीएम कुसुम योजना की जानकारी, अपरान्ह 01ः00 बजे से कृषकों द्वारा प्राकृतिक खेती व जैविक खेती के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी। अपरान्ह 01ः20 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों का लाभान्वित किया जायेगा तदोपरान्त घनश्याम एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। जबकि अपरान्ह 02ः30 बजे से नगर विकास, राजस्व एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी तथा स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 04ः30 बजे से पी.एम. स्वानिधि योजना पर चर्चा होगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों का लाभान्वित किया जायेगा। अपरान्ह 05ः00 बजे से जसवीर सिंह एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।समारोह के अन्तिम दिन 27 मार्च को पूर्वान्ह 10ः30 बजे सरस्वती वन्दना से कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। तत्पश्चात पूर्वान्ह 10ः40 बजे से आईसीडीएस विभाग की योजनाओं, पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, प्रोबेशन विभाग की योजनाओं एवं शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। तत्पश्चात विभिन्न विभागो द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। अपरान्ह 01ः30 बजे से ललित मिश्रा एण्ड पार्टी द्वारा सांसक्ृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार अपरान्ह 02ः30 बजे से बैंक, उद्योग, आईटीआई, श्रम एवं पॉलीटेक्निक तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन से सम्बन्धित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी तथा अपरान्ह 04ः50 बजे से विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में अपरान्ह 05ः00 बजे शिवराम यादव एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि प्रदेश सरकार के ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’ की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च 2025 तक जनपद में वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि उक्त आयोजन के अंतर्गत जनपद मुख्यालय के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान सभी विभागों द्वारा 08 वर्षों में प्राप्त की गई उपलब्धियों का प्रदर्शन, योजनाओं का लोकार्पण आदि के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण हेतु स्टालों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।डीएम ने बताया कि जिले के शिक्षित बेरोज़गार युवक-युवतियों को अधिकाधिक संख्या में सेवायोजित करने के उद्देश्य से महाराज सिंह इण्टर कालेज परिसर में वृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के 15 से अधिक नियोजकों द्वारा प्रतिभाग कर भिन्न-भिन्न पदों पर पालीटेक्निक, आईटीआई उत्तीर्ण, कौशल विकास, प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के साथ-साथ कक्षा 10 से लेकर स्नातक/परास्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण का वितरण किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment