Mar 30, 2025

ग्राम पंचायतों में सम्मिलित हुए राजस्व ग्राम घोषित 06 वन ग्राम डीएम व सीडीओ का प्रयास लाया रंग

ग्राम पंचायतों में सम्मिलित हुए राजस्व ग्राम घोषित 06 वन ग्राम 

डीएम व सीडीओ का प्रयास लाया रंग

बहराइच। वन ग्राम में रह रहे परिवारों को मूलभूत सुविधाओं एवं समाज की मूलधारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा तहसील-मोतीपुर (मिहींपुरवा) एवं विकास खण्ड-मिहींपुरवा के 06 वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित किया गया था। राजस्व ग्राम घोषित किये गये वन ग्रामों को पूर्व से गठित ग्राम पंचायतों में सम्मिलित किये जाने हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा प्रेषित प्रस्ताव को शासन द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। शासन द्वारा पूर्व से गठित ग्राम पंचायत-चहलवा में टेड़िया व ढ़किया, ग्राम पंचायत धरमपुर में राजस्व ग्राम गोकुलपुर तथा राजस्व ग्राम बिछिया व भवानीपुर को नई ग्राम पंचायत बिछिया एवं राजस्व ग्राम महबूबनगर को नई ग्राम पंचायत महबूबनगर के रूप में गठित करने के प्रस्ताव को शासन द्वारा स्वीकार करते हुए 26 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी गई है। डीएम मोनिका रानी ने बताया कि वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में अधिसूचित हो जाने से वहॉ निवासरत परिवारों को सरकार की सभी शासकीय योजनाओ का लाभ आदि सुविधायें प्राप्त होंगी। जिससे उनके जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन होगा।

                     

No comments: