Mar 6, 2025

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खैरीघाट का किया गया वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खैरीघाट का किया गया वार्षिक निरीक्षण


         बहराइच:पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना खैरीघाट का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एस पी द्वारा सलामी ली गई तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर आरक्षी/महिला आरक्षी बैरक, भोजनालय, शौचालय इत्यादि की साफ सफाई जायजा लिया गया एवं सम्बन्धित को परिसर एवं बैरकों की बेहतर सफाई हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना कार्यालय का निरीक्षण कर के विभिन्न अभिलेखों, महिला हेल्पडेस्क, आईजीआरएस व आगन्तुक रजिस्टर आदि की समीक्षा करते हुए महिला हेल्पडेस्क पर प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर अंकित कर उनपर विधिवत कार्यवाही के उपरांत फीडबैक लेने के लिए थाना प्रभारी को आदेशित किया गया। साथ ही थाने पर आने वाले फरियादियों/ महिला आगंतुकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनमें से लंबित गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। 


थाने के आर्म एम्युनेशन का निरीक्षण कर उनकी बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया तथा टियर गन, एंटीराइड गन आदि जो एक्सपायर हो गए है उनको बदलने के लिए कहा गया । बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, कैंनसिल्ड जो खराब हो गया है उनको पुलिस लाइन्स से बदलने के लिए कहा गया ।

कार्यालय में वर्ष 2024 के अभिलेखों, मालखाने का निरीक्षण किया गया तथा जिन मुकदमों का निस्तारण हो गया है उनके माल का निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया । जिन रजिस्टरों में प्रविष्टियां अपूर्ण है उसको पूर्ण करने एवं त्रुटियों को सही करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । थाने पर जो भी पुराने माल या समान पड़े हुए है उनको पुलिस लाइन में जमा करने और क्षेत्राधिकारी से कंडम कराकर उसे नीलाम कराने के लिए निर्देशित किया गया।थाना परिसर, कार्यालय, भोजनालय व बैरकों का निरीक्षण कर जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत करवाने, शौचालय की साफ सफाई हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु वर्ष 2024 की जितनी विवेचना पेंडिंग है उनको त्वरित निस्तारित करने के लिए, आगामी त्यौहारों होलिका दहन, होली, ईद व रमजान माह के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा होलिका स्थलों का निरीक्षण कर जहां पूर्व में विवाद हुआ हो वहां संदिग्धों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भारी से भारी मुचलका में पाबंद करने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही कस्बों के लिए दंगा नियंत्रण योजना बनाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।एस पी द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों से मुलाकात की गई तथा उनको बताया गया कि जनपद में अपराध-नियंत्रण व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में ग्राम प्रहरियों की अहम भूमिका होती है। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत महोदय द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी प्रकार के अराजक तत्व, अवांछनीय गतिविधि एवं साम्प्रदायिक सौहार्द में बाधा डालने वालों के बारे में की सूचना मिलती है तो तत्काल सम्बन्धित थाने को सूचित करें ताकि समय रहते प्रकरण में अपेक्षित वैधानिक कार्यवाही की जा सके। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी महसी डी.के. श्रीवास्तव, थाना प्रभारी खैरीघाट , संजय कुमार सिहं व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments: