Mar 30, 2025

प्रभावित भूखण्ड के लिए 03 अप्रैल को प्रस्तुत करें दावा खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाईन निर्माण

 प्रभावित भूखण्ड के लिए 03 अप्रैल को प्रस्तुत करें दावा 

खलीलाबाद-बहराइच रेलवे लाईन निर्माण

बहराइच । सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बहराइच ने बताया कि उप मुख्य इंजी./निर्माण/सामान्य पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर द्वारा जनपद बहराइच में खलीलाबाद-बहराइच नई रेलवे लाईन निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। उक्त प्रस्तावित निर्माण के भू-अधिग्रहण प्रस्ताव मे रेल अधिनियम 1989 की धारा 20ड. का प्रकाशन भारत के राजपत्र मे 03 मार्च 2025 को एवं दैनिक जागरण समाचार पत्र में 20 मार्च 2025 को हुआ है। भारत के राजपत्र मे प्रकाशित अधिसूचना में ग्राम नगरौर, परगना व तहसील बहराइच, जनपद बहराइच की भूमि प्रभावित है। उन्होंने बताया कि योजना में प्रभावित भूखण्ड के हितबद्ध व्यक्ति कपूरथला परिसर स्थित सक्षम प्राधिकारी/विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बहराइच के कार्यालय में 03 अप्रैल 2025 पूर्वान्ह 11ः00 बजे उपस्थित होकर अपना क्लेम (दावा) प्रस्तुत कर सकते हैं। 

                             

No comments: